Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखें जितनी नजदीक आ रही हैं. उतना ही राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार अभियान जोरों पर शुरू कर दिया गया है. इस बीच केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम विकास भी करेंगे और अपनी विरासत भी बचाएंगे. इस बीच उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है, वही किया है. हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.


‘चुटकी बजाते ही हटा दिया धारा 370’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूसरे राजनीतिक दल हमेशा से देश को बांटने की राजनीति करते आए हैं. हम ऐसी राजनीति नहीं करना चाहते. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने अब तक जो कहा है वही किया है. हमने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात कही थी. दोनों सदनों हमने ताकत पाने के चुटकी बजाते ही सब हटा दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत ही थी कि घर-घर में शौचालय बन रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भव्य निर्माण हमारे किए गए वादे की देन है.’ उन्होंने कहा, ‘जो अपनी जड़ों से कट जाता है, वो कटी पतंग सा हो जाता है. हम विकास भी करेंगे और अपनी विरासत को भी बचाएंगे.’

‘अपराधी कह रहे जेल में रहना बेहतर’

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कासगंज में आयोजित प्रबुद्ध समाज सम्मेलन में जनता से कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना काल में आई विपदाओं से लड़ने में सफलता पाई है. नुकसान हआ है. मगर हमारा प्रयास भी कोई कम नहीं है. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की तारीफ करते हुए सभी से कहा कि हर वर्ग के लोगों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि मुद्रा योजना के माध्यम से युवाओं को अपना व्यवसाय करने में बड़ी मदद मिली है. उन्होंने दोवा किया कि प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार है तब तक कानून-व्यवस्था का राज कायम हुआ है. अब तो अपराधी स्वयं कहते हैं कि इनके राज में बाहर घूमना ठीक नहीं है. जब तक इनकी सरकार है, जेल में रहना ही बेहतर है. उन्होंने इसी केसाथ भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूत बनाने की अपील की है.