Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
U19 World Cup 2023 Women: उन्नाव की 18 साल की क्रिकेटर अर्चना देवी इस वक्त चर्चा में हैं.अंडर-19 महिला T- 20 World Cup के फाइनल मुकाबले में तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए. जिससे खेल का रुख ही बदल गया. इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी.Archana के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. लंबा संघर्ष किया. पिता और भाई आंखों के सामने दुनिया से चले गए.
मां को लोगों ने डायन कहा. इन सबको पीछे छोड़ते हुए अर्चना ने वो कर दिखाया, जिसका जश्न आज पूरा देश मना रहा है. बेटी अर्चना और टीम इंडिया की जीत से परिजनों में खुशी का माहौल है. मां सावित्री ने अपने पति और बेटे की मौत के बाद जीवन के संघर्ष की कहानी बताई. मां ने लोगों से बेटियों को आगे बढ़ाने की अपील की.