Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
U-19 T20 Women’s World Cup: उत्तर प्रदेश, उन्नाव के बांगरमऊ के रतईपुरवा गांव की रहने वाली सावित्री की होनहार बेटी अर्चना देवी जो अब आम से खास हो गई है. इंटरनेशनल अंडर-19 महिला T20 क्रिकेट में ऑल राउंडर अर्चना देवी ने इंग्लैंड से हो रहे फाइनल मुकाबले में टीम का हिस्सा बनी और परिजनों और ग्रामीणों के लिए अभिमान बन गई. अर्चना की शानदार बॉलिंग कर 2 विकेट भी झटके और टीम इंडिया को जीत दिलाई.
मुफलिसी के बीच पली बढ़ी अर्चना देवी के घर की स्थित काफी खराब है, झोपड़ी में रहकर परिवार गुजर बसर कर रहा है. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने से गांव में खुशी का माहौल है. हर कोई बेटी के घर बधाई देने पहुंच रहा है. बेटी के घर में जश्न का माहौल है.