Bareilly News: सावन के पहले सोमवार को बरेली के मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज रही. श्रद्धालुओं ने शहर के मंदिरों में पूजा अर्चना कर शिवालयों में जलाभिषेक किया. इसके साथ ही कांवड़ लेकर आने वाले भोले भक्तों ने भी हर हर महादेव के उद्घोष के साथ जल चढ़ाया. शहर के मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लग गई थी. इनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मंदिर के बाहर और रास्तों पर लगाया गया.

बरेली शहर में बदायूं के कछला घाट, हरिद्वार और गढ़मुक्तेश्वर के ब्रज घाट से जल लेकर भोले भक्त पहुंचे थे. इनके आने का सिलसिला आधी रात से शुरू हो गया. सुबह होते ही बरेली के मंदिर बम बम भोले और हर हर महादेव की आवाज से गूंजने लगे. शिव भक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया. इसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी. दो वर्ष से कोरोना के चलते मंदिरों में काफी कम श्रद्धालु आए थे. मगर, इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पहले सोमवार को काफी थी. यह आगे के सोमवार में और बढ़ने की उम्मीद है.

सजाए गए हैं मंदिर

शहर के धोपेश्वरनाथ मंदिर, अलखनाथ, वनखंडीनाथ, पशुपतिनाथ समेत प्रमुख मंदिरों को भव्य रूप दिया गया है. इनको सजाने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. देर रात होने पर रंगबिरंगी रोशनी से जगमग मंदिरों का स्वरूप देखने के लायक था.महिला व पुरुष भक्तों के लिए बल्लियां लगाकर अलग-अलग लाइन बनाई गई हैं.

हर व्यक्ति पर सुरक्षा जवानों की निगाह

प्रशासन और पुलिस अधिकारी मंदिर की सुरक्षा को लेकर पूरी निगाह रखें हैं.मंदिर में आने वाले हर व्यक्ति पर सुरक्षा बल अपनी नजर रखें हैं.रास्तों में भी पुलिस बल तैनात है.

रूट डायवर्जन रात को होगा खत्म

कांवड़ के चलते शुक्रवार रात से सोमवार रात तक रूट डायवर्जन किया गया है.इससे लोगों को दिल्ली, लखनऊ, और आगरा की दूरी लंबा सफर करने के बाद पूरी करनी पड़ रही है.मगर, सोमवार रात को रूट डायवर्ज खत्म हो जाएगा.इससे वाहन पुराने मार्ग से ही शुक्रवार तक चलेंगे.

तिरंगा हाथ में लेकर चले श्रद्धालु

बरेली की सड़कों पर तिरंगे के साथ बाइक से निकलने वाली कांवड़ यात्रा की झलक देखने को मिली.रात से लेकर सुबह तक लोग तिरंगे के साथ मंदिरों पर पहुंच रहे थे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद