Gorakhpur: आंचल में देश भक्ति लिए अनोखा गांव, तिरंगे के रंग में रंगी हर दीवार, जश्न में डूबे बच्चे और युवा
Gorakhpur News: गोरखपुर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर खोराबार ब्लॉक में स्थित छितौना गांव जो अत्याधुनिक होने के साथ लोगों को देश भक्ति के रंग में सराबोर कर देता है. गांव में प्रवेश करते ही मुख्य सड़क के किनारे लगे छोटे-छोटे लाइट जिसके पिलर तिरंगा रंग में रंगे हुए हैं.
Gorakhpur News: गोरखपुर में एक ऐसा गांव है. जहां आप जाते ही देशभक्ति के जज्बे से भर जाएंगे. इस गांव में प्रवेश करते ही बिजली के खंभे, पिलर, रोड लाइट गांव में बैठने की बेंच और गांव का मुख्य द्वार तिरंगामय नजर आएगा. यह गांव तिरंगा में होने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे से लैस है. इस गांव में कई सालों से कोई चोरी की घटना नहीं हुई है. गांव में सीसी रोड के अलावा लोगों के पीने के लिए आरओ वाटर, अत्याधुनिक शौचालय सहित सभी व्यवस्था दी गई है.
गोरखपुर मुख्यालय से लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर खोराबार ब्लॉक में स्थित छितौना गांव जो अत्याधुनिक होने के साथ-साथ लोगों को देश भक्ति के रंग में सराबोर कर देता है. इस गांव की आबादी लगभग 1500 की है, और इस गांव में लगभग 295 मकान है. गांव में प्रवेश करते ही मुख्य सड़क के किनारे लगे छोटे-छोटे लाइट जिसके पिलर तिरंगा रंग में रंगे हुए हैं जो आप का स्वागत करते नजर आएंगे. गांव में प्रवेश करते ही सीसी रोड और महिला कंपलेक्स (शौचालय) महिलाओं की सुरक्षा के साथ पूरी तरह से ODF होने का संदेश भी देता है. इसके साथ ही गांव वालों को शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लांट भी जगह-जगह लगे हुए हैं.
गांव में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं गांव में सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट जो सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. इसके साथ ही गांव में लोगों को बैठने के लिए जगह-जगह बेंच भी बनाए गए हैं जो तिरंगामय हैं. इस अत्याधुनिक गांव में चोरी और अन्य तरह की घटनाएं कई सालों से नहीं हुई. इतना ही नहीं गांव में लगी पानी की टंकी भी तिरंगे रंग में रंगी है जो दूर से ही लोगों का ध्यान आकर्षित करती है.
गांव के ग्रामीणों की माने तो लगभग 15 साल से अधिक समय से यह गांव तिरंगामय है. गांव में प्रवेश करते हैं लोग देश भक्ति के रंग में रंग जाते हैं. ग्रामीणों की माने तो बाहर से आने वाले लोग गांव और यहां के प्रधान की काफी तारीफ करते हैं. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस गांव की सड़कें आरसीसी है गांव में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं सोलर लाइट के साथ-साथ यहां महिलाओं के लिए अत्याधुनिक शौचालय की भी व्यवस्था की गई है.
प्रधान पति दिनेश यादव का कहना है कि तिरंगा हमारी देश की आन बान और शान है. इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. मैंने गांव को तिरंगा रंग से रंगवाया है. जो और गांव के लिए एक नजीर बनकर सामने आए. उनका कहना है कि इस गांव में जो एक बार आ जाता है, तारीफ किए बगैर नहीं जाता है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर