रामलला की मूर्ति की बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह के बाद लोग अपने दर्शन करना चाहते हैं. इस क्रम में मंगलवार सुबह राम मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है जिसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है जिसमें नजर आ रहा है कि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है. आपको बता दें कि सोमवार शाम को राम मंदिर समेत अयोध्या के सभी मंदिरों को रोशनी से सजाया गया और आसमान पटाखों की चमक से दीपावली की तरह जगमगा उठा.

84 सेकंड के ‘अभिजीत मुहूर्त’ में हुई पूजा

प्रभु रामलला अपने अवतरण स्थल अयोध्या में विराजित किया जा चुका है. रामभक्तों की पांच सौ साल की प्रतीक्षा फलित हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को 84 सेकंड के ‘अभिजीत मुहूर्त’ में मुख्य यजमान के रूप में उनके अचल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के विशेष अनुष्ठान को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराने का काम किया. इस अनुष्ठान का सीधा प्रसारण पूरी दुनिया देख रही थी. दुनियाभर के लोग अभिभूत नजर आए. इस क्षण की वर्षों की प्रतीक्षा-साधना में लगे रहे कई रामभक्त रोते भी दिखाई दिए.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: शीष पर मुकुट, कुण्डल…रामलला ने धारण किए ये दिव्य आभूषण, जानें क्या है खासियत

नरेंद्र मोदी ने कहा-राम भारत का विचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह मंदिर, मात्र एक देव मंदिर नहीं है, यह भारत की दृष्टि का, भारत के दर्शन का, भारत के दिग्दर्शन का मंदिर है. यह राम के रूप में राष्ट्र चेतना का मंदिर है. राम भारत की आस्था हैं, राम भारत के आधार हैं. राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं. राम भारत की चेतना है, राम भारत का चिंतन है. राम भारत की प्रतिष्ठा है, राम भारत का प्रताप हैं. राम प्रवाह हैं, राम प्रभाव हैं. राम नेति भी है. राम नीति भी है. राम नित्यता भी हैं. राम निरंतरता भी हैं. राम विभु हैं, विशद हैं. राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं.