Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
Lucknow: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी-सुभासपा (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को अपने निर्वाचन क्षेत्र जहूराबाद में हमले की कोशिश की गई. बताया जा रहा है 10-12 युवकों ने ओमप्रकाश राजभर का घेराव किया. लाठी-डंडो से लैस युवकों ने उनसे हाथापाई का प्रयास किया. ओम प्रकाश राजभर ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है.
सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वह जहूराबाद विधानसभा के घोसलपुर पहदरिया गांव में एक मृतक परिवार के यहां शोक व्यक्त करने गये थे. वह शोक संतप्त परिवार से बातचीत कर रहे थे कि 10-12 लोग लाठी-डंडे से लैस होकर वहां पहुंच गये, गालियां बकते हुये मारपीट करने लगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों और वहां मौजूद लोगों के सहयोग से किसी तरह बचकर निकले.
ओम प्रकाश राजभर ने बताया के उन्होंने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, कंट्रोल रूम उत्तर प्रदेश पुलिस, एसपी, एसओ को घटना की जानकारी दी है. जब बीजेपी के लोग ढिंढोरा पीट रहे हैं कि लॉ एंड ऑर्डर ठीक है, ऐसे में विधायक के साथ अराजक तत्व ऐसा सुलूक कर रहे हैं. यदि हमारे लोग संयम नहीं बरतते तो वहां बवाल बढ़ जाता.