Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार सुबह 8.15 बजे निधन हो गया. वह 26 सितंबर से मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) गुरुग्राम में भर्ती थे. अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया था. इसके बाद से ही वह लाइफ सेविंग ड्रग्स और वेंटीलेटर पर थे. सोमवार सुबह उनकी मृत्यु की घोषणा समाजवादी पार्टी के आधिकारिक टि्वटर एकाउंट की गयी है.


मेदांता हॉस्पिटल से कई महीने से चल रहा इलाज

नेता जी के नाम से जाने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की उम्र बढ़ने के साथ ही कई तरह की बीमारियों ने भी घेर रखा है. अपने स्वास्थ्य की जांच के लिये वह समय-समय पर मेदांता हॉस्पिटल जाते रहते हैं. इसी वर्ष 15 जून को वहा जांच के लिऐ हॉस्पिटल ले जाये गये थे. इसके बाद से नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य की जांच के लिये उन्हें मेदांता गुरुग्राम ले जाया जाता है.

कब- कब भर्ती कराना पड़ा मुलायम सिंह यादव को

  • 24 जून को रुटीन चेकअप के लिए नेता जी मेदांता गए थे. वहां उन्हें दो दिन के लिए भर्ती किया गया था.

  • 13 अगस्त मुलायम सिंह यादव को मेदांता में भर्ती कराना पड़ा था.

  • 5 सितंबर को भी वह मेदांता में भर्ती कराए गये थे. सेहत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.

  • 26 सितंबर को चेकअप के लिए मुलायम सिंह यादव मेदांता गुरुग्राम ले जाया गया था, तभी से वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

लंबी उम्र की कामना के लिये महामृत्युंज जाप और हवन

मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में सुधार को लेकर प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ता दुआएं कर रहे हैं. लखनऊ में सपा नेता व एडवोकेट जितेंद्र सिंह यादव जीतू ने दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में हवन किया. उनके साथ सपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित आदि मौजूद थे. युवा नेता मनीष यादव ने महामृत्युंजय जाप किया. नेता जी की लंबी उम्र की कामना के लिये लगातार हवन, जाप चल रहे थे.