Kisan Andolan: किसान आंदोलन के समर्थन में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में किसान यात्रा (Kisan Yatra) निकाल रही सपा (samajwadi party) और प्रशासन आमने सामने आ गए. समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) किसान यात्रा की शुरुआत कर रहे थे लेकिन लखनऊ (Lucknow) में उन्हें घर के पास ही रोक लिया. तमाम विरोध के बावजूद अखिलेश यादव कन्नौज के लिए पैदल रवाना हो गए. पुलिस-प्रशासन ने रोका तो सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने हिरासत में लिया.

इधर, कन्नौज में किसान यात्रा में शामिल होने की ज़िद पर अड़े सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज की खबर है. सपा कार्यालय के बाहर नारेबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है. कार्यालय के अंदर मौजूद कार्यकर्ताओं को बाहर निकालने के दौरान पुलिस से झड़प की भी खबर है.

अखिलेश यादव के निकलने से ठीक पहले पुलिस ने सोमवार सुबह पार्टी दफ्तर के आसपास का इलाका अवरोधक लगाकर सील कर दिया. इससे नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई. पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. गौतमपल्ली थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने ‘भाषा’ को बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का आज कन्नौज जाने का कार्यक्रम था लेकिन वहां के जिलाधिकारी ने उनके कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी है, लिहाजा सपा दफ्तर को जाने वाले विक्रमादित्य मार्ग के हिस्से को सील करने की कार्रवाई की गई है.

पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज पार्टी के विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पार्टी की अधिवक्ता इकाई के सदस्य मौके पर पहुंचे और उनकी पुलिस से तीखी झड़प तथा धक्का—मुक्की हुई. पुलिस ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा है कि सरकार अखिलेश के किसान यात्रा में शामिल होने मात्र से भयभीत हो गई है.

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है और सरकार इसका हनन करने पर तुली हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सपा की किसान यात्रा के कार्यक्रम से इतनी डरी हुई है कि वह हर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को रोक रही है. गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में और किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर सपा सोमवार से पूरे प्रदेश में किसान यात्राएं शुरू कर रही है.

Posted By: Utpal kant