Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में मिले तथाकथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग मामले में सुनवाई का सिलसिला लगातार जारी है. शिवलिंगनुमा आकृति की कार्बन डेटिंग से साइंटिफिक सर्वे की मांग के लिए दाखिल याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी. ऐसे में अब हाईकोर्ट याचिका पर 19 जनवरी यानी आज सुनवाई करेगा.
एएसआई ने अभी तक दाखिल नहीं किया हलफनामा
शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे की मांग के लिए दाखिल याचिका पर न्यायालय में आज दोपहर दो बजे सुनवाई होनी है. इस मामले में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने अपना हलफनामा दाखिल नहीं किया है. एएसआई जवाब दाखिल करने के लिए आठ सप्ताह की और मोहलत चाहती है. ऐसे में उम्मीद है कि कोर्ट इस मामले में आज बड़ा फैसला सुना सकता है.