Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज की आठ मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया. तीमारदार मरीजों को गोद में लेकर के वार्ड से बाहर भागने लगे. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई. बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और आगरा एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अपनी देखरेख में राहत कार्य करवाना शुरू किया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.