Dinesh Lal Yadav Nirhua and Amrapali Dubey: भोजपुरी फ‍िल्‍मों के सुपरस्‍टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और मशहूर एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे मंगलवार को सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ से मिलने पहुंचे. आजमगढ़ से भाजपा के सांसद बनने के बाद निरहुआ ने यह भेंट की है. इस मुलाकात की तस्‍वीर सोशल मीड‍िया पर निरहुआ ने शेयर भी की. इसके बाद ही इंटरनेट की दुन‍िया में निरहुआ और आम्रपाली के रिश्‍ते और नजदीक‍ियों को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछे जाने लगे. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इन दोनों सुपरस्‍टार्स के सम्‍बंधों को लेकर चर्चा हो रही है. पहले भी कई बार ऐसे सवाल उठ चुके हैं.

निरहुआ की कौन हैं पत्‍नी?  

निरहुआ और आम्रपाली की अब तक 23 फ‍िल्‍में भोजपुरी सिनेजगत में रिलीज हो चुकी हैं. इन दोनों ही ऑन स्‍क्रीन केमेस्‍ट्री भी काफी रोचक है. दर्शक इस जोड़ी के दीवाने हैं. पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है जब रील लाइफ की इस जोड़ी को लेकर रीयल लाइफ में भी गॉस‍िप किये गए. साल 2000 में निरहुआ की शादी मंंशा देवी से हुई थी. निरहुआ के दो बेटे और एक बेटी भी हुई. उनके बच्चे मां के साथ मुंबई में ही रहते हैं. निरहुआ की पत्नी मंशा सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी पार्टियों से दूर रहती हैं. मगर मीड‍िया में ऐसा कई बार कहा गया कि शादी के बावजूद निरहुआ का अपनी सह कलाकार आम्रपाली दुबे संग रिश्ता कायम रहा. दोनों के प्रेम प्रसंग की खबरों ने भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में खूब सुर्ख‍ियां बटोरीं.


रिलेशनशिप को दोस्ती का नाम दिया

हालांकि, दोनों ही प्‍यार-मोहब्‍बत की इन खबरों को अफवाह करार देते रहे हैं. मगर दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अक्सर साथ देखे जाते हैं. दोनों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल होती रहती हैं. दोनों एक्‍टर्स को एक साथ कई अवसरों पर भी देखा जाता रहा है. वे जब-जब देखे जाते हैं तब-तब निरहुआ और आम्रपाली दुबे के रिश्‍ते की चर्चा होने लगती है. मगर दोनों ही स्टार ने अपनी रिलेशनशिप को दोस्ती का नाम दिया है.