UP Panchayat Elections, UP Assembly Elections 2022 : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलावर को बड़ा ऐलान किया है. आप नेता ने कहा कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमायेगी.

AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में हर पार्टी की सरकार आई लेकिन अपने घर भरने के सिवा किसी ने यूपी के​ लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आज छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए यूपी के लोगों को दिल्ली क्यों आना पड़ता है?आज उत्तर प्रदेश को प्रगति की राह पर चलने से गंदी राजनीति और भ्रष्ट नेता रोक रहे हैं. आज यूपी की राजनीति में सही और साफ नीयत की कमी है और वो केवल आम आदमी पार्टी के पास है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी इससे पहले उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले दिल्ली, पंजाब, गोवा और हरियाणा में भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है.वहीं भाजपा ने भी विधान सभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. बिहार की तरह यूपी में भाजपा अपना चुनावी प्लान तैयार कर रही है. जानकारी के मुताबिक गरीब-श्रमिक व महिला कल्याण योजना के लाभार्थियों को स्थायी रूप से अपने साथ जोड़कर भाजपा बिहार की तरह यूपी में भी अपनी चुनावी जमीन तैयार करना शुरू कतर दिया है.