Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
अपार्टमेंट में कुछ दिन से मरम्मत और पाइप लाइन का काम चल रहा था. अपार्टमेंट अचानक जमींदोज कैसे हो गया, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. बिल्डिंग का निर्माण यजदान बिल्डर्स ने किया था.अलाया अपार्टमेंट में कुल 14 परिवार रहता थे . मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक अपार्टमेंट भरभराकर गिर गया. अलाया अपार्टमेंट के मंगलवार शाम अचानक भरभराकर गिरने की भीषण घटना के बाद मेरठ की किठौर विधानसभा सीट से सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जबकि उसके करीबी याजदान बिल्डर व कुछ अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. अपार्टमेंट के दो पिलर कमजोर थे. कुछ दिन से उसकी मरम्मत भी हो रही थी. ड्रिल मशीन चलाई जा रही थी, जिससे नींव पूरी तरह से हिल गई और ये हादसा हुआ. अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर में भूकंप के कारण बिल्डिंग पर असर हुआ.चल रहा काम का लोगों ने विरोध किया था.