Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बांध से 3 लड़कियों शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जिले के मऊरानीपुर तहसील अंतर्गत आने वाली सपरार बांध में एक के बाद एक तीन लड़कियों के शव मिले. शनिवार को दोपहर के बाद पुलिस को स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी दी. ग्रामीणों ने बांध में एक लड़की का शव उतराता हुआ देखा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को बाहर निकाला. पुलिस शव को लेकर अस्पताल पहुंची ही थी कि तभी एक बार फिर पुलिस को सूचना दी गई कि बांध में दो और लड़कियों के शव उतराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पुलिस ने दो और लड़कियों के शव भी एक-एक कर बाहर निकाले. दो लड़कियों की उम्र 19 से 20 साल जबकि तीसरी लड़की की उम्र 25 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस के मुताब‍िक, अभी तीनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है. शाम चार बजे बांध पर तैनात सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को पहली युवती का शव पानी में उतराता हुआ दिखाई दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लेकर गई ही थी कि उन्‍हें दोाबरा फोन कर बताया गया क‍ि दो और लड़क‍ियों के शव पानी में उतराते हुए म‍िले हैं.

Also Read: Indian Road Congress का आज है दूसरा द‍िन, घर से न‍िकलने से पहले यहां देखें रूट डायवर्जन की ल‍िस्‍ट
एसपी ने बताया…

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सन्‍न रह गए. इस पूरे मामले को लेकर झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस का कहना है कि तीनों मृतक लड़कियों की शिनाख्त के लिए झांसी से सटे मध्य प्रदेश राज्य के टीकमगढ़ जिले से लेकर आसपास के जिलों में सूचना दे दी गई है. जल्द ही तीनों मृतक लड़कियों की शिनाख्त हो जाएगी. झांसी पुलिस ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है.

Also Read: अंबेडकरनगर में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने सही तरीके से जांच न होने पर घर में लगाई फांसी, राजनीति गरमाई