Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
UP Flood: कोसी नदी उफान पर हैं और इससे सटे इलाकों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. अधिकारी भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं इन्हीं में से एक प्राणपुर गांव है जहां पर कोसी नदी के कटान के चलते खतरा काफी बढ़ गया है. जनपद रामपुर में कोसी रामगंगा और पीला खार उन प्रमुख नदियों में से हैं जो अगर उफनती हैं तो आसपास के इलाकों में कहर ढाते चली जाती हैं. इन दिनों प्राणपुर गांव के निकट बने पुल को छोड़कर कोसी नदी ने अन्य स्थान पर कटान शुरू कर दिया है. जिसके चलते प्राणपुर ही नहीं आसपास के दर्जनों गांव पर खतरा मंडराने लगा है. वर्तमान समय में उत्तराखंड मे लगातार बारिश हो रही है. वही जनपद में भी पूरी तरह से आसमानी आफत बूंदे बन कर किसानों पर टूट रही है. यही कारण है कि कोसी नदी का जल स्तर समय के साथ बढ़ने से यहां के रिहायशी इलाकों के साथ ही किसानों के खेतों पर भी खतरा मंडराने लगा है.