Unnao News: उन्नाव में 8 दिसंबर को लापता हुई युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बता दें कि युवती की हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) के बेटे राजोल सिंह (Rajol Singh) पर लगा है. बता दें कि उन्नाव में जिस प्लॉट से युवती का शव बरामद किया गया है, उसका मालिक आरोपी राजोल सिंह ही है. पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है. वहीं इस मामले ने सपा नेता के बेटे का नाम आने के बाद तूल पकड़ लिया है, सभी विपक्षी पार्टियां सपा को घरने में जुट गयी है.

इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए बहुजन समाज पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, ‘उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला है. परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे. राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे. वहीं सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद,जब बेटी की माँ आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी सामने

लेकिन कुछ समय पहले आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मृत्यु दम घुटने से हुई हैं. युवती का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की पैनल टीम ने किया है. उस टीम में डॉ अजित सिंह, डॉ संजीव कुमार, डॉ निधि दुबे शामिल थी. तीनों डॉक्टर्स से युवती का पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। गले की हड्डी टूटी मिली और सिर में दो गम्भीर चोट हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: जहां अमित शाह ने संभाली थी प्रचार की कमान, वहां पड़े जमकर वोट, हुआ रिकॉर्ड मतदान

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आगे कहा कि नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे. जाँचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे. बता दें कि सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री रहे स्व.फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर दो महीना पहले मृतिका की मां ने बेटी को गायब करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस पर रीता ने 24 जनवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के काफिले के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी.