Lucknow News: सोमवार को कांग्रेस की ओर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बजट सत्र की चर्चा के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने नारा देते हुए कहा, ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ.’ वे लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से वार्ता के दौरान काफी तल्ख अंदाज में नजर आए.

इस बीच रणदीप सुरजेवाला ने महंगाई को लेकर दोनों सरकारों को घेरा. उन्होंने बताया कि कपड़ों पर लगी जीएसटी के चलते महंगाई बढ़ी है. किसानों को लेकर उन्होंने एक बड़ी बात कही कि यूरिया के कट्टे से पांच किलोग्राम खाद चोरी कर लिया है. खेती पर उन्होंने एक आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि किसान जब खेती करता है तो 2014 की तुलना में प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपए अतिरिक्त खर्च करने को मजबूर है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि किसानों से टैक्स के नाम पर अवैध वसूली करके उसी धन को किसानों के खाते में जमा कर रहे हैं.