Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
CM Yogi Baghpat Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बागपत में खिलाड़ियों से बातचीत की. इस बीच सीएम ने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खिलाड़ियों को फायदा होगा. देहात क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए हर गांव में स्टेडियम और ओपन जिम बनाए जा रहे हैं. मैदान उपलब्ध नहीं होने पर कई गांवों का कलस्टर बनाकर स्टेडियम बनाए जाएंगे. इस बीच शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने मुख्यमंत्री से नेशनल स्तर की शूटिंग रेंज बनाने की मांग की.
शूटिंग कोच राजपाल सिंह ने जमीन देने की पेशकश की
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह 10:35 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा. पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री का काफिला गांव मवीकलां में किसान इंटर कॉलेज में पहुंचा. मुख्यमंत्री ने कॉलेज के मल्टी स्पोर्टस मैदान में खिलाड़ियों से संवाद किया. इस अवसर पर शूटर दादी के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर ने मुख्यमंत्री से नेशनल स्तर की शूटिंग रेंज बनाने की मांग की. वहीं, शूटिंग कोच राजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से शूटिंग रेंज के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही. सीएम योगी आदित्यनाथ से हर खेल के खिलाड़ियों ने मुलाकात की. इस बीच मुख्यमंत्री न सबका हौसला भी बढ़ाया.
जनपद बागपत में मल्टीस्पोर्ट्स स्टेडियम, मवीकलां का निरीक्षण एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ संवाद करते #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/YhRbzQFU5A
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 11, 2022
कई गांवों के कलस्टर बनाकर एक स्टेडियम बनाया जाएगा
इससे इतर वुशू खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में वुशू के लिए कोई सुविधा नहीं है. उन्हें खेलने व तैयारी करने के लिए हरियाणा जाना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खिलाड़ियों को फायदा होगा. मेडल जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छी पुरस्कार राशि व नौकरी दी जाएगी. देहात क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए हर गांव में ओपन जिम व स्टेडियम बनाने की व्यवस्था कराई जा रही है. मैदान उपलब्ध नहीं होने पर कई गांवों के कलस्टर बनाकर एक स्टेडियम बनाया जाएगा. इससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीएचसी पहुंचा. सीएचसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया.
400 करोड़ रुपये पर्यटन विकास पर खर्च होंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसंवाद करते हुये कहा कि पुरा में भगवान परशु रामेश्वर मंदिर ऐतिहासिक है. अब सरकार यहां पर्यटन को बढ़ावा देने जा रही है. करीब 400 करोड़ रुपये पर्यटन विकास पर खर्च होंगे. पुरा महादेव पर्यटन के क्षेत्र में बड़े केंद्र के रूप में पहचान बनाएगा. जनसंवाद कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सभागार से बाहर निकले लोगों ने दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस कथन से हम बेहद खुश हैं.