Lucknow: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न सेक्टर के लिए कई बड़ी घोषणाएं करते हुए सरकार के उन अहम फैसलों की जानकारी दी, जिनके जरिए आम आदमी की जिंदगी में बदलाव आया है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बजट में सरकार की ओर से की गई इन घोषणाओं का स्वागत किया है. तो विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं.

आप सांसद ने सरकार की घोषणाओं पर उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बजट में किए दावों को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि न किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ा, न नौजवानों को रोजगार मिला, लेकिन, ये मोदी जी का अमृत काल है. संजय सिंह ने कहा कि निर्मला जी कह रहीं हैं “प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई” किसकी? कहा गया है कि मोदी जी 50 नये एयरपोर्ट बनाएंगे, देंगे किसको?

भाजपा को बड़े बदलाव की उम्मीद

वहीं उत्तर प्रदेश भाजपा ने बजट के अहम बिंदुओं को उठाते हुए उम्मीद जताई है कि ये इनके जरिए लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा. यूपी भाजपा ने केंद्र सरकार के उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए जाने का स्वागत किया है. उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिल रही है. स्वच्छ ईंधन के प्रयोग से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. योगी सरकार के मुताबिक प्रदेश में 1.74 करोड़ उज्ज्वला कनेक्शन वितरित किए गए हैं.

उज्ज्वला में 9.6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन का ​महिलाओं को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश भाजपा की ओर से आम बजट के अहम फैसलों की जानकारी देते हुए कहा गया कि कल्याणकारी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन से देश का सतत विकास सुनिश्चित किया गया है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत 11.75 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं. उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं पीएम सुरक्षा बीमा और पीएम ज्योति बीमा के अंतर्गत 44.6 करोड़ लोगों को बीमा का लाभ दिया गया है.

Also Read: Union Budget 2023 Live Streaming: निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, केंद्रीय बजट लाइव यहां देखें
मोटा अनाज के उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा

साथ ही जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके. अगले तीन वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे. मोटा अनाज हमारे लिए ‘श्री अन्न’ इसके उत्पादन को बढ़ाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि स्टार्ट-अप्स के लिए ‘कृषि वर्धक निधि’ की स्थापना की जाएगी. 2,200 करोड़ रुपये के साथ ‘आत्मनिर्भर स्वच्छ पौध कार्यक्रम’ की शुरुआत की जाएगी.