Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर से बसपा के सांसद अफजाल अंसारी की लखनऊ में 12 करोड़ 50 लाख रुपया की संपत्ति कुर्क कर ली गई है. अफजाल अंसारी मुख्तार अंसारी के भाई हैं. लखनऊ के डालीबाग में बना मकान अफजाल की पत्नी फरहत के नाम है. गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है. माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी के पर‍िवार पर बीते कई द‍िनों से पुल‍िस की कार्रवाई की चल रही है. मुख्‍तार अंसारी एक ओर जहां बांदा जेल में न‍िरूद्ध है. वहीं, उनका बेटा और मऊ सदर विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक अब्‍बास अंसारी हथ‍ियार के मामले कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहा है.