Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
Azam Khan: जिसकी सजा तुमने मुझे लोकसभा में प्रत्याशी आसिम राजा को हराकर दी. चाह खजान खान के कुएं पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बिल्कुल ज़ीरो होकर खड़ा हूं. मैं एमपी, एमएलए, मंत्री नहीं हूं और मुझे वोट देने का अधिकार भी नहीं है. आज़म ने कहा रामपुर रचेगा अन्याय का इतिहास, खून के आंसू रोएंगी सदियां’