Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पशु पक्षियों का साथ काफी पसंद करते हैं. बुधवार को उनका तेंदुए के शावक को गोद में लेकर दूध पिलाने का वीडियो सामने आया था. गुरुवार को मुख्यमंत्री का गौ प्रेम का वीडियो सामने आया. इसमें मुख्यमंत्री गाय, बैल, बछड़ों को उनके नाम से बुलाकर उसे दुलार कर अपने हाथों से गुड़ और चना खिलाते दिखाई दिये.

Gorakhpur: पशु-पक्षियों के प्रेमी सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ पहुंचे गौशाला, नाम से पुकार सबको ख‍िलाया गुड़-चना 4

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में थे. गुरुवार को मुख्यमंत्री जयपुर के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री दुर्गा पूजा और दशहरा के पारंपरिक कार्यों में शामिल होने के लिए रविवार की शाम को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे. उनको जयपुर में स्मृति शेष पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र की श्रद्धांजलि सभा और उनके उत्तराधिकारी की चादर पोशी के कार्यक्रम में सम्मिलित होना था.

Gorakhpur: पशु-पक्षियों के प्रेमी सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ पहुंचे गौशाला, नाम से पुकार सबको ख‍िलाया गुड़-चना 5

सीएम ने सुबह शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ का पूजन अर्चन करने के बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका. उसके बाद मंदिर भ्रमण के दौरान गौशाला पहुंच कर गायों, बैलों और बछड़ों को एक-एककर उनके नाम से पुकारा. योगी की आवाज सुनते ही सभी उनकी तरफ भागे चले आए.

Gorakhpur: पशु-पक्षियों के प्रेमी सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ पहुंचे गौशाला, नाम से पुकार सबको ख‍िलाया गुड़-चना 6

उन्‍होंने सभी पशुओं को अपने हाथों से गुड़ और चना खिलाया. उन्हें दुलारा. सीएम योगी के हाथों दुलार से पशु भी निहाल दिखे. मंदिर भ्रमण के दौरान गोवा से परिवार के साथ गोरखनाथ मंदिर घूमने आए चार साल की मासूम दिव्यांशी को मुख्यमंत्री ने अपने पास बुलाया. उसे स्नेह और आशीर्वाद दिया. उससे बातचीत की. दिव्यांशी भी सीएम से बातकर काफी खुश दिखी.

Also Read: गोरखपुर में नहीं देना होगा जीआईएस सर्वे के तहत भवन स्वामियों को बढ़ा हुआ गृह, जल और सीवर टैक्‍स

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप