UP MLC Election Results 2023: भूपेंद्र चौधरी बोले- विजयी प्रत्याशी ‘अन्त्योदय’ के संकल्प में बनेंगे सहभागी
Prayagraj News: सिविल लाइंस स्थित होटल के एक कमरे में होटल के मैनेजर की निर्वस्त्र अवस्था में लाश मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को चीरघर भेजने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस का मानना कि मृतक होटल मैनेजर शराब का अत्यधिक सेवन करता था. प्रथम दृष्टया मामला हार्टअटैक का लग रहा है. मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.
सिविल लाइन थाना प्रभारी के अनुसार, उन्हें सिविल लाइंस स्थित एक होटल के मैनेजर द्वारा होटल का कमरा दोपहर बाद भी न खोलने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 116 के दरवाजे की कुंडी तुड़वाई तो मैनेजर शरन घटानी पुत्र करन घटानी निवासी दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल मृत अवस्था में पाए गए.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों को होटल मालिक द्वारा सूचना दे दी गई है.
Also Read: गुलजार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की मानद उपाधि देने का निर्णय शिक्षा मंत्रालय में अटका
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी