Prayagraj Crime News: जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र के मुकंदपुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग रामकुमार सरोज पुत्र नुखई की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. सुबह चारपाई पर खून से लथपथ शव देख लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के संबंध में एसपी गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया, होलागढ़ थाना क्षेत्र के मुकंदपुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग रामकुमार सरोज की ईंट से कूचकर हत्या की सूचना प्राप्त हुई है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Also Read: Prayagraj News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आरओबी और फ्लाईओवर की रखी आधारशिला, लोगों को होगा यह फायदा

एसपी गंगापार ने बताया कि मामले में एक अभियुक्त राजेश सरोज को हिरासत में लेकर कानूनी कारवाई की जा रही है. साथ ही, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के करीबी ने भाजपा अल्पसंख्यक पद से दिया इस्तीफा, बतायी यह वजह

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी