Allahabad University: छात्रों का कहना था कि उनका दाखिला क्यों निरस्त किया गया. इसका अजय सम्राट को लिखित जवाब चाहिए.और जब तक लिखित जवाब नहीं मिलेगा छात्र कतई पीछे हटने वाले नहीं हैं.अजय सम्राट ने कहा क्या लोकतंत्र में सवाल करने पर छात्रों की आवाज उठाने पर विश्वविद्यालय में हो रहे किसी भी गलत कार्य के खिलाफ आवाज उठाने पर मेरा दाखिला निरस्त कर दिया जायेगा. विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर गरीब छात्र-छात्राओं की आवाज उठाना क्या गलत है? क्या इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लोकतंत्र की नर्सरी छात्रसंघ की आवाज उठाना गलत है?