21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:34 pm
21.1 C
Ranchi
HomeUttar PradeshAligarhAligarh Sports News: भीषण गर्मी में दिखा खिलाड़ियों का जुनून, मंडलीय खेलकूद...

Aligarh Sports News: भीषण गर्मी में दिखा खिलाड़ियों का जुनून, मंडलीय खेलकूद में अलीगढ़ रहा चैंपियन

- Advertisment -

Aligarh News: लू वाली भीषण गर्मी के बीच खिलाड़ियों का खेल के प्रति जुनून देखने को मिला. मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने हाथरस, एटा, कासगंज जनपद के खिलाड़ियों के दांत खट्टे कर दिए. पूरी प्रतियोगिता में ओवरऑल अलीगढ़ चैंपियन बना.

मंडलीय खेलकूद में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंडलीय शिक्षा बेसिक निदेशक डॉ पूरन सिंह क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का श्रीगणेश किया. मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में अलीगढ़ हाथरस एटा कासगंज के खिलाड़ियों ने दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, बॉलीवॉल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सभी खेलों में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया.

Undefined
Aligarh sports news: भीषण गर्मी में दिखा खिलाड़ियों का जुनून, मंडलीय खेलकूद में अलीगढ़ रहा चैंपियन 4
अलीगढ़ रहा मंडलीय खेलकूद चैंपियन

अलीगढ़ जनपद के खिलाड़ियों ने अलीगढ़ मंडल के हाथरस एटा कासगंज के खिलाड़ियों को चित कर कबड्डी, खो खो, बॉलीवॉल के बालक व बालिका वर्ग में , 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग, 400 मीटर दौड़ के 400 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग, लंबी कूद के बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. अलीगढ़ ऑवरऑल चैंपियन रहा.

Undefined
Aligarh sports news: भीषण गर्मी में दिखा खिलाड़ियों का जुनून, मंडलीय खेलकूद में अलीगढ़ रहा चैंपियन 5
यह रहा परिणाम
  • मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के 100 मीटर बालक वर्ग में शिवम चौधरी प्रथम (अलीगढ़), वीरेश द्वितीय (अलीगढ़), बृजेश कुमार तृतीय (कासगंज)

  • 400 मीटर बालक वर्ग में बृजेश कुमार प्रथम (एटा), हरिओम द्वितीय (कासगंज), पंकज तृतीय (अलीगढ़)

  • 100 मीटर बालिका वर्ग में कुमारी सोनी प्रथम (कासगंज), कुमारी नीतू द्वितीय (एटा), मोहिनी कुमारी तृतीय (एटा)

  • 400 मीटर बालिका वर्ग में निशा प्रथम (अलीगढ़), उपासना द्वितीय (अलीगढ़), चरन देवी तृतीय (कासगंज)

  • लंबी कूद बालक वर्ग में अजीत प्रथम (अलीगढ़), हरिओम द्वितीय (कासगंज), बृजेश कुमार तृतीय (एटा)

Undefined
Aligarh sports news: भीषण गर्मी में दिखा खिलाड़ियों का जुनून, मंडलीय खेलकूद में अलीगढ़ रहा चैंपियन 6
  • लंबी कूद बालिका वर्ग में कुमारी निशा प्रथम (कासगंज), कुमारी पूनम द्वितीय (एटा), रंजना कुमारी तृतीय (एटा)

  • बालक बर्ग कबड्डी में अलीगढ़ प्रथम, कासगंज द्वितीय

  • बालिका वर्ग कबड्डी में अलीगढ़ प्रथम, कासगंज द्वितीय

  • बालक वर्ग खो खो में अलीगढ़ विजेता, कासगंज उप विजेता

  • बालिका वर्ग खो खो में अलीगढ़ विजेता, कासगंज उप विजेता

  • बालक बर्ग कबड्डी में अलीगढ़ प्रथम, कासगंज द्वितीय

  • बालिका वर्ग कबड्डी में अलीगढ़ प्रथम, कासगंज द्वितीय

  • बालक वर्ग खो खो में अलीगढ़ प्रथम, कासगंज द्वितीय

  • बालिका वर्ग में अलीगढ़ प्रथम, हाथरस द्वितीय

  • बालिका वर्ग वॉलीबॉल में अलीगढ़ प्रथम, हाथरस द्वितीय रहा

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Aligarh News: लू वाली भीषण गर्मी के बीच खिलाड़ियों का खेल के प्रति जुनून देखने को मिला. मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने हाथरस, एटा, कासगंज जनपद के खिलाड़ियों के दांत खट्टे कर दिए. पूरी प्रतियोगिता में ओवरऑल अलीगढ़ चैंपियन बना.

मंडलीय खेलकूद में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंडलीय शिक्षा बेसिक निदेशक डॉ पूरन सिंह क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का श्रीगणेश किया. मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में अलीगढ़ हाथरस एटा कासगंज के खिलाड़ियों ने दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, बॉलीवॉल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सभी खेलों में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया.

Undefined
Aligarh sports news: भीषण गर्मी में दिखा खिलाड़ियों का जुनून, मंडलीय खेलकूद में अलीगढ़ रहा चैंपियन 10
अलीगढ़ रहा मंडलीय खेलकूद चैंपियन

अलीगढ़ जनपद के खिलाड़ियों ने अलीगढ़ मंडल के हाथरस एटा कासगंज के खिलाड़ियों को चित कर कबड्डी, खो खो, बॉलीवॉल के बालक व बालिका वर्ग में , 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग, 400 मीटर दौड़ के 400 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग, लंबी कूद के बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. अलीगढ़ ऑवरऑल चैंपियन रहा.

Undefined
Aligarh sports news: भीषण गर्मी में दिखा खिलाड़ियों का जुनून, मंडलीय खेलकूद में अलीगढ़ रहा चैंपियन 11
यह रहा परिणाम
  • मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के 100 मीटर बालक वर्ग में शिवम चौधरी प्रथम (अलीगढ़), वीरेश द्वितीय (अलीगढ़), बृजेश कुमार तृतीय (कासगंज)

  • 400 मीटर बालक वर्ग में बृजेश कुमार प्रथम (एटा), हरिओम द्वितीय (कासगंज), पंकज तृतीय (अलीगढ़)

  • 100 मीटर बालिका वर्ग में कुमारी सोनी प्रथम (कासगंज), कुमारी नीतू द्वितीय (एटा), मोहिनी कुमारी तृतीय (एटा)

  • 400 मीटर बालिका वर्ग में निशा प्रथम (अलीगढ़), उपासना द्वितीय (अलीगढ़), चरन देवी तृतीय (कासगंज)

  • लंबी कूद बालक वर्ग में अजीत प्रथम (अलीगढ़), हरिओम द्वितीय (कासगंज), बृजेश कुमार तृतीय (एटा)

Undefined
Aligarh sports news: भीषण गर्मी में दिखा खिलाड़ियों का जुनून, मंडलीय खेलकूद में अलीगढ़ रहा चैंपियन 12
  • लंबी कूद बालिका वर्ग में कुमारी निशा प्रथम (कासगंज), कुमारी पूनम द्वितीय (एटा), रंजना कुमारी तृतीय (एटा)

  • बालक बर्ग कबड्डी में अलीगढ़ प्रथम, कासगंज द्वितीय

  • बालिका वर्ग कबड्डी में अलीगढ़ प्रथम, कासगंज द्वितीय

  • बालक वर्ग खो खो में अलीगढ़ विजेता, कासगंज उप विजेता

  • बालिका वर्ग खो खो में अलीगढ़ विजेता, कासगंज उप विजेता

  • बालक बर्ग कबड्डी में अलीगढ़ प्रथम, कासगंज द्वितीय

  • बालिका वर्ग कबड्डी में अलीगढ़ प्रथम, कासगंज द्वितीय

  • बालक वर्ग खो खो में अलीगढ़ प्रथम, कासगंज द्वितीय

  • बालिका वर्ग में अलीगढ़ प्रथम, हाथरस द्वितीय

  • बालिका वर्ग वॉलीबॉल में अलीगढ़ प्रथम, हाथरस द्वितीय रहा

रिपोर्ट : चमन शर्मा

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें