Sawan 2022: अलीगढ़ शहर के बीच में श्रीअचलेश्वर महादेव मंदिर स्थित है. इस मंदिर को सिद्धपीट के रूप में मान्यता प्राप्त है. माना जाता है कि लगभग 300 साल पहले यह शिवलिंग जमीन से निकला था. इस शिवलिंग को लोगों ने कहीं और स्थापित करने की कोशिश की थी लेकिन जितना ज्यादा खोदा जाता शिवलिंग और नीचे चला जाता. इसके बाद इसे वहीं पर स्थापित कर दिया गया. मंदिर के पास ही विशाल अचल सरोवर भी है. धाराणा है कि द्वापर युग में यहां पांडवों के दो छोटे भाई नकुल और सहदेव ने स्नान किया था. मराठों ने करीब 500 साल पहले इस मंदिर को भव्य रूप दिया था.