Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
Akhilesh Yadav : पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सोशल मिडिया विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा हमने अपनी सोशल मीडिया टीम बदल दी है. बात भाषा की नहीं बात है पुलिस को आगे करना. ऐसा लगता है की पुलिस को भाजपा चला रही है. भाजपा की सोच जातीय आधार की है जो सिर्फ नफरत फैलाती है.