नयी दिल्ली : केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मंगलवार को उत्तर प्रदेश के किसान संगठन के एक समूह ने मुलाकात की. मंत्री तोमर ने कहा कि किसानों ने कहा है कि वे तीनों नये कानूनों और सरकार के साथ हैं.

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि जो किसान मुझसे मिले, उन्होंने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि वे बिल और सरकार के साथ हैं. चूंकि कुछ किसान गलत धारणा फैला रहे हैं. इसलिए उन्हें भी गुमराह किया गया. मैंने जब उनसे बात की, तो उन्होंने बिलों का स्पष्ट समर्थन किया.

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश से आये भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित कृषि भवन में मुलाकात कर नये कृषि बिलों के समर्थन में ज्ञापन दिया और कहा कि ये बिल पूरी तरह से किसानों के हित में हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस तरह के रिफॉर्म्स की अपेक्षा देश को बहुत पहले से थी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह अब पूरी हुई है. कुछ लोग इन बिलों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. किसी को भी गुमराह होने की जरूरत नहीं है.

मालूम हो कि नये कृषि कानूनों को निरस्त करने को लेकर किसान संगठनों ने ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन करीब तीन हफ्ते पहले शुरू किया था. किसानों को दिल्ली की सीमा पर ही रोक दिया गया. अब भी दिल्ली-हरियाणा सीमा पर किसान कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर डटे हैं.