West Benagl : लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) कुछ केंद्रीय योजनाओं की बकाया राशि राज्य को नहीं दिये जाने व केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे कथित भेदभाव के विरोध में कोलकाता के ब्रिगेड में सभा करेगी. यह सभा 10 मार्च को होगी और इसका नाम ‘जनगर्जन सभा’ दिया गया है. सभा को लेकर तृणमूल ने सोशल मीडिया पर सभा व रैली के कार्यक्रम को लेकर एक फोटो भी जारी किया है, जिसमें 10 मार्च की सुबह 11 बजे से ब्रिगेड चलो के आह्वान के साथ ‘जनगर्जन सभा’ आयोजित करने की घोषणा की गयी है. तस्वीर में मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की भी तस्वीर है. फोटो में यह भी लिखा गया है- 2024 का युद्ध शुरू.

सभा में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी तृणमूल

यानी यह स्पष्ट है कि 10 मार्च को ब्रिगेड की मेगा बैठक से तृणमूल व्यावहारिक रूप से लोकसभा चुनाव के लिए अभियान शुरू करने व चुनाव का बिगुल फूंकने जा रही है. सभा में मुख्य वक्ता ममता बनर्जी के रहने की बात है. तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने ‘एक्स’ पर कहा कि ‘जनगर्जन सभा‘ शीर्षक वाली रैली बंगाल से ‘बाहरी उत्पीड़कों’ को बाहर निकालने का संकल्प भी लेगी. उन्होंने भाजपा और उसके राष्ट्रीय नेताओं के परोक्ष संदर्भ में यह टिप्पणी की है, जो विभिन्न मुद्दों पर राज्य का दौरा कर रहे हैं. इसके पहले तृणमूल ने वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले ब्रिगेड में सभा की थी. सभा में भाजपा विरोधी दलों के कुछ नेता दूसरे राज्य से भी आये थे.

संदेशखाली हिंसा पर ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी ने भी तोड़ी चुप्पी, कहा- शेख शाहजहां को नहीं बचा रही टीएमसी