BPSC री-एग्जाम को लेकर सख्त होंगे नियम, सेंटर से किसी को नहीं होगी बाहर जाने की अनुमति
जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन पड़ने वाले राजखरसावां और बड़ाबम्बो स्टेशन के बीच ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें करीब 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है. यह घटना सुबह 4 बजे कि बतायी जा रही है. ट्रेन के चार बोगी पटरी से उतर गया जिससे अफरा तफरी मच गयी. बताया जाता है कि तत्काल रेलवे की घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि यात्री कितने घायल या हताहत हुए है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.