राजस्थान के जयपुर में आज यानी मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी. हमलावरों ने गोगमेड़ी पर फायरिंग कर दी. घायल अवस्था में पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर श्यामनगर इलाके में चार-पांच हथियारबंद गोगामेड़ी के घर में घुसे और उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं. गोलियां लगने से गोगामेड़ी समेत उनके एक गार्ड और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गये हैं.

अस्पताल जाने के दौरान हो गई मौत

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली है. टीवी न्यूज आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली हैं. बता दें, गैंगस्टर रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है. इसका सीधा मतलब है कि इस हत्या के पीछे भी कहीं न कहीं लॉरेंस विश्वोई का नाम जुड़ा है. इससे पहले पंजाब के सिंगर मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सुर्खियों में आया था.    

अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन

वहीं, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजपूत समुदाय के सदस्यों ने जयपुर के एक अस्पताल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पार्थिव शरीर को फिलहाल इसी अस्पताल में रखा गया है. गौरतलब है कि आज राजस्थान के जयपुर में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.


Also Read: कौन होगा राजस्थान का अगला सीएम…बाबा बालकनाथ, वसुंधरा राजे, दीया कुमारी…या कोई और.. किसपर लगेगी मुहर..!

नहीं दी गई पर्याप्त सुरक्षा- गजेंद्र सिंह शेखावत

इधर करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि उन्होंने अपनी जान को खतरा होने की सूचना पुलिस को दी थी, इसके बाद भी उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई. राजस्थान में सरकार बनने के बाद, हम राज्य में शांति और शांति सुनिश्चित करेंगे. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. मैं जनता से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.