Rajasthan Weather Updates: कड़ाके की ठंड के बीच बारिश की चेतावनी, जानिए आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
Rajasthan Assembly Election 2023 Results : उदयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के स्टार प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ ने यहां से चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी के ताराचंद जैन सुबह काउंटिंग शुरू होने के साथ ही बढ़त बनाए हुए हैं. 18 राउंड की वोटिंग पूरी होने तक उन्हें कुल 97466 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रो. गौरव को 64695 वोट मिले थे. यह वही सीट है जहां, 2022 में कन्हैयालाल हत्याकांड हुआ था. उदयपुर निर्वाचन क्षेत्र राजस्थान के 200 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. उदयपुर और उदयपुर ग्रामीण चार अन्य के साथ उदयपुर जिले के अंतर्गत दो निर्वाचन क्षेत्र हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 200 सीटों में से 199 सीटों पर हुए थे. भारत निर्वाचन आयोग ने करणपुर (श्रीगंगानगर जिले) की एक शेष सीट के लिए चुनाव पुनर्निर्धारित किया, जिसे कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण स्थगित कर दिया गया था. विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान उदयपुर में कुल 66.67 प्रतिशत मतदान हुआ और उदयपुर ग्रामीण में 74.50 प्रतिशत मतदान हुआ.
उदयपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2018 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा के गुलाब चंद कटारिया को कुल 74,808 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस पार्टी की गिरिजा व्यास को हराया, जिन्हें कुल 65,484 वोट मिले थे. बीजेपी 9,324 ज्यादा वोटों से जीती.
भाजपा ने उदयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में भी एक स्थान हासिल किया क्योंकि उसके उम्मीदवार फूल सिंह मीना को कांग्रेस पार्टी के विवेक कटारा के खिलाफ 97,382 वोट मिले, जिन्हें 78,675 वोट मिले. 2013 के विधानसभा चुनाव में भी फूल सिंह मीना ने यह सीट हासिल की थी.
2023 के विधानसभा चुनाव में उदयपुर सीट पर कांग्रेस के गौरव वल्लभ के खिलाफ बीजेपी के ताराचंद जैन मैदान में हैं. उदयपुर ग्रामीण सीट पर फूल सिंह मीना (बीजेपी) का मुकाबला डॉ विवेक कटारा (कांग्रेस) से है. राजस्थान में 25 नवंबर, 2023 को मतदान हुए थे.