राजस्थान में एटीएम मशीन चोरी का नया सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला अजमेर का है. जहां चोरों ने पूरी एटीएम मशीन उखाडकर उसमें रखी नकदी लूट ली. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरों ने एक मोटी जंजीर से पहले एटीएम मशीन को बांधा, इसके बाद शायद किसी वाहन से खींचकर उसे गिरा दिया. चोरों ने एटीएम में रखे 30 लाख रूपये कैश की चोरी कर ली. इससे पहले भी चोरों ने इसी तरह से लूट की घटना को अंजाम दिया था. अरैन और रूपनगढ़ में एटीएम मशीन के लूट में एक जैसा ही तरीका लगाया गया है. ऐसे में पुलिस को शक है यह एक ही गिरोह का काम हो सकता है. बता दें, एक एटीएम से 8 लाख रुपये और दूसरे से 30 लाख की चोरी की गई है.