VIDEO: पटना में चांद-मंगल की सैर का होगा एहसास, नयी टेक्नोलॉजी से लैस है तारामंडल, देखिए क्या है खास..

VIDEO: पटना में नयी टेक्नोलॉजी से लैस तारामंडल तैयार हुआ है. अब आप चांद और मंगल की दुनिया में सैर का एहसास कर सकेंगे

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 27, 2024 2:22 PM
an image

पटना में अब नयी टेक्नोलॉजी से लैस तारामंडल तैयार हो गया है. यहां से अब आप पूरे ब्रह्मांड की सैर कर सकेंगे. तारामंडल के पहले फ्लोर पर स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी गैलरी बेहद खास है. 26 प्रदर्शों के जरिये यहां दर्शकों को तारों की दुनिया से रूबरू कराया जायेगा. यहां ऐसी सतह लगायी जा रही है, जिसपर वीआर पॉड लगाकर आप अगर चलते हैं तो आपको चांद और मंगल पर चलने जैसा ही एहसास होगा. यह गैलरी 600 वर्गफुट एरिया में बन रही है और इस गैलरी को तैयार करने में दो करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. यहां ऑडिटोरियम में प्रोजेक्शन सिस्टम व करीब 150 लोगों के एक साथ बैठने के लिए कुर्सियां लगयी गयी हैं. एक दिन में दर्शकों के लिए यहां 8 शो चलेंगे. चार 2डी तो चार 3डी शो होंगे. आप इन शो के जरिए ब्रह्मांड से रूबरू हो सकेंगे. इन शो के टिकट आप ऑनलाइन ले सकेंगे.पटना के लिए ये नयी सौगात होगा. तारामंडल के बाहरी परिसर को भी अभी सजा दिया गया है. फसाड लाइटें आकर्षण का केंद्र बन रही हैं.

Bihar News : पटना से चांद-मंगल की सैर  | Prabhat Khabar Bihar

Next Article

Exit mobile version