BPSC री-एग्जाम को लेकर सख्त होंगे नियम, सेंटर से किसी को नहीं होगी बाहर जाने की अनुमति
बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन के अंदर राजनीति और अधिक गरमा गयी है. अभी तक इस सीट पर कांग्रेस की दावेदारी मजबूत लग रही थी. इस बीच शनिवार को रुपौली विधायक बीमा भारती ने जदयू से खुद को अलग करके राजद का दामन थाम लिया. तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पूर्णिया से ताल ठोकने की इच्छा जता दी. जिसके बाद पप्पू यादव ने भी सोशल मीडिया के जरिए एक संदेश दिया और साफ ऐलान किया कि वो पूर्णिया किसी कीमत पर नहीं छोड़ सकते. जिसके बाद अब इस सीट को लेकर भी संशय की स्थिति बन गयी है.