Rourkela News: श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने हैदराबाद तूफान्स को 3-2 से हराया, सूरमा हॉकी क्लब शूटआउट में जीता

Rourkela News: एचआइएल में रविवार को श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब ने जीत दर्ज की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:01 AM
an image

Rourkela News: राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में रविवार को खेले गये हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के मुकाबले में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब ने जीत दर्ज की. शाम 6:00 बजे से खेले गये मैच में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने हैदराबाद तूफान्स को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर हॉकी इंडिया लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की. वहीं दूसरे मैच में सूरमा हॉकी क्लब ने तमिलनाडु ड्रैगन्स के खिलाफ निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुए मैच में शूटआउट में 4-1 से शिकस्त दी.

जुगराज ने नौवें मिनट में गोल दागकर बंगाल को दिलायी बढ़त

श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स की ओर से जुगराज सिंह (नौवें मिनट), सुखजीत सिंह (20वें मिनट) और अफ्फान यूसुफ (36वें मिनट) ने गोल किये, जबकि हैदराबाद तूफान्स के लिए टिमोथी डेनियल (41वें मिनट) और आर्थर डी स्लोवर (59वें मिनट) ने गोल दागे. हैदराबाद तूफान्स ने शुरू में गोल करने का प्रयास किया, जब अर्शदीप सिंह ने तेजी से सर्कल में प्रवेश किया. लेकिन वह गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाये. बंगाल टाइगर्स ने नौवें मिनट में पेनल्टी हासिल करने पर ऐसी कोई गलती नहीं की. जुगराज ने अभिषेक के शॉट को खूबसूरती से गोल में बदला और टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी. सुखजीत के 20वें मिनट में किये गये गोल से बंगाल टाइगर्स ने अपनी बढ़त दोगुनी कर दी. हाफ-टाइम तक स्कोर यही रहा. बंगाल टाइगर्स ने तीसरे क्वार्टर में 36वें मिनट में यूसुफ की मदद से एक शानदार मैदानी गोल किया. हैदराबाद तूफान्स ने 41वें मिनट में डेनियल की बदौलत पहला गोल किया. हैदराबाद तूफान्स ने आखिरी क्वार्टर में वापसी करने की कोशिश की और 59वें मिनट में पांचवां पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे आर्थर डी स्लोवर ने गोल में भेजा. पर बंगाल टाइगर्स मैच जीतकर तीन अंक जुटाने में सफल रही. सुखजीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

नाथन ने 49वें व गुरजंत ने 54वें मिनट में दागे गोल

दूसरे मैच में सूरमा हॉकी क्लब ने तमिलनाडु ड्रैगन्स को शूटआउट में 4-1 से शिकस्त दी. दोनों टीमें 60 मिनट के नियमित समय में 1-1 की बराबरी पर थीं. तमिलनाडु के लिए नाथन इफरामस ने 49वें मिनट गोल किया. वहीं गुरजंत सिंह ने पांच मिनट बाद सूरमा हॉकी क्लब के लिए बराबरी का गोल दागा. शूटआउट में सूरमा हॉकी क्लब के कप्तान हमरनप्रीत सिंह, विक्टर वेगनेज, विवेक सागर प्रसाद और निकोलस कीनन ने गोल दागे. तमिलनाडु के लिए केवल मोरिट्ज लुडविग गोल कर पाये, जबकि टॉम क्रेग और थॉमस सूरस्बाय गोल चूक गये. विन्सेंट वानाश प्लेयर ऑफ द मैच बने.

आज का मैच

यूपी रूद्रास बनाम वेदांत कलिंगा लैंसर्स

समय : रात 8:00 बजे से

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version