Rourkela News: आरएसपी के अधिकारियाें व कर्मचारियों को मिला सेल शाबाश पुरस्कार

Rourkela News: पीपीएंडसी विभाग में आरएसपी के चार अधिकारियों सहित कुल छह कर्मचारियों सेल शाबाश योजना के तहत सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:14 PM
an image

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के उत्पादन योजना एवं नियंत्रण (पीपीएंडसी) विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित एक समारोह में विभाग के चार अधिकारियों सहित छह कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत सम्मानित किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (पीपीएंडसी) सुनीता सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की और पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. पुरस्कार प्राप्त करनेवालों में सहायक महाप्रबंधक धीरेन कुमार सामल, उप प्रबंधक तापस रंजन साहू, उप प्रबंधक राजेश कुमार नायक, उप प्रबंधक सरोज कुमार साहू, दो मास्टर तकनीशियन बिजॉय कुमार मंडल और समीरन राय शामिल थे. वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) जयंत कुमार दास ने समारोह का संचालन किया.

भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) कार्यालय में आयोजित एक अन्य समारोह में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) एमएनवीएस प्रभाकर ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चार अधिकारियों सहित छह कर्मचारियों को शाबाश पुरस्कार प्रदान किये. उन्होंने सभी को आगे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में मास्टर तकनीशियन शर्मिष्ठा बेहेरा, वरिष्ठ प्रबंधक (सीसीडब्ल्यू) संजय कुमार मोहंती, ओसीटी, सुब्रत गोच्छायात, सहायक महाप्रबंधक, पीके भुईयां, सीइ(एस) अनाम चरण बेहेरा और वरिष्ठ प्रबंधक (एमआरडी) रमेश चंद्र मिश्रा शामिल थे. समारोह का समन्वयन महाप्रबंधक (तकनीकी-सेवाएं) पंचम प्रसाद द्वारा किया गया.

सुरक्षा इंजीनियरिंग व अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित

इसी तरह का एक कार्यक्रम हाल ही में सुरक्षा सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन) आशा कार्था ने समारोह की अध्यक्षता की और सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग तथा अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों सहित छह कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवा) जेबी पटनायक, महाप्रबंधक (सुरक्षा इंजीनियरिंग) अवकाश बेहेरा, दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग से पुरस्कार प्राप्त करने वालों में वरिष्ठ प्रबंधक यूएस सिंह, उप प्रबंधक एसआर साहू, सहायक प्रबंधक प्रज्ञा नाथ, उप प्रबंधक सी साहू, सहायक प्रबंधक पी पात्र और उप प्रबंधक एनके सेठी शामिल थे. इसी तरह अग्निशमन सेवा विभाग से एसएलएफओ पीके त्रिपाठी, सहायक प्रबंधक मोहित सिंह, एसएलएफओ एसएस साहू, वरिष्ठ तकनीशियन एचके भोई, जेएफओ बी ताजन और डी प्रधान ने पुरस्कार प्राप्त किये. अवकाश बेहेरा ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. उप प्रबंधक (सुरक्षा इंजीनियरिंग) रश्मि नायक ने कार्यक्रम का संचालन किया और अंत में औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version