Rourkela News: नुआगांव में पिस्तौल की नोक पर दो धान व्यवसायियों से 1.70 लाख रुपये की लूट

Rourkela News: नुआगांव के कातेपुर साप्ताहिक बाजार में पिस्तौल के बल पर दो धान व्यवसायियों से 1.70 लाख रुपये की रकम लूटकर अपराधी फरार हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:25 PM
an image

Rourkela News: बिसरा थाना अंतर्गत नुआगांव के कातेपुर साप्ताहिक बाजार में लुटेरों का आतंक देखा जा रहा है. इस बाजार में पिस्तौल के बल पर दो धान व्यवसायियों से 1.70 लाख रुपये की रकम लूटकर अपराधी फरार हो गये हैं. इसकी शिकायत पर बिसरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह झारखंड का सीमावर्ती इलाका होने से इसके पीछे झारखंड के अपराधियों का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

बाइक पर आये तीन युवक, पिस्तौल दिखा 80 हजार लेकर हुए फरार

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को क्रिसमस की खरीदारी काे लेकर कातेपुर साप्ताहिक बाजार में भारी भीड़ थी. जिसमें बिसरा क्षेत्र के अनाज व्यापारी दीपक शाह अपनी मंडी में थे. तभी दोपहर में भीड़ का फायदा उठाकर गाइंजर रोड की ओर से तीन युवक अपाचे बाइक पर आये और दीपक की धान मंडी के पास रुके. उनमें से हेलमेट पहना एक युवक गाड़ी से उतरकर सीधे दीपक के पास आया और उसके सिर पर पिस्ताैल तानकर पैसे देने को कहा. पहले तो दीपक ने इसे मजाक समझा और चुप रहे. उन्हें लगा कि कोई खिलौना बंदूक से उनके साथ मजाक कर रहा है. लेकिन फिर युवक ने उसे धमकाया और जल्द पैसे देने को कहा. डरकर दीपक ने खरीदारी के लिए रखे सारे पैसे (करीब 80 हजार) दे दिये. लुटेरों ने पैसे का थैला ले लिया और वापस गाइंजर-उरमेई रास्ते की ओर भाग निकले.

रास्ते में एक अन्य अनाज व्यापारी को बनाया निशाना, 90 हजार लूटे

तीन बदमाश जिल रास्ते से भाग रहे थे, उस रास्ते पर उरमेई का अनाज व्यापारी पंचानन द्विवेदी बदमाशों के हत्थे चढ़ गया. पंचानन उरमेई में अनाज खरीदने के लिए आम के पेड़ के पास बैठे थे. लौटते समय बदमाशों ने इसी अंदाज में पंचानन से 90 हजार रुपये लूट लिये. इसकी सूचना मिलने पर उरमेई गांव के युवाओं ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बताया जाता है कि वे कुलागज, अजयकेला, सुकुदा, कुंडापोस होते हुए झारखंड की ओर भाग गये. इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दिनदहाड़े दो स्थानों पर हुई लूट के पीछे किसका हाथ है, इसका पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी गयी है, लेकिन आशंका है कि यह झारखंड क्षेत्र के अपराधियों का काम हो सकता है. इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version