2036 तक मछली उत्पादन में ओडिशा बनेगा देश का अव्वल राज्य : धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर के निकट बोहिदार नुआपाली में मछली पालन विभाग के नये भवन का लोकार्पण किया
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/pk_default_image-1.webp)
बामड़ा. मछली पालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ मछुआरों के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मत्स्य संपद योजना की शुरुआत की है. आने वाले दिनों में मछली उत्पादन और मछली निर्यात को दुगना करने और मछली पालन के क्षेत्र में रोजगार देने के नये सुयोग बनाने की सरकार द्वारा पहल की जा रही है. वर्ष 2036 तक मछली उत्पादन में ओडिशा देश का अव्वल राज्य बनेगा. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री व संबलपुर सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर के निकट बोहिदार नुआपाली में मछली पालन विभाग के नये भवन के लोकार्पण समारोह में उक्त बातें कहीं. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हीराकुद और आसपास के अंचल में कूड़ो मछली का पालन बड़े पैमाने पर किया जाता है. भाजपा सरकार द्वारा राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत करने व मत्स्य पालन के विकास को लेकर व्यापक पहल की जा रही है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यहां 100 करोड़ की लागत से मछली पार्क बनाने की घोषणा की. साथ ही 800 करोड़ रुपये की लागत से हीराकुद कैनाल का विकास कार्य किये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि धान की खेती के साथ मछली पालन, पशुपालन से ग्रामांचल में रहने वाले ग्रामीणों को रोजगार का अवसर मिलने के साथ आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री रविनारायण नायक, संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र,पूर्व विधायक नाउरी नायक और अन्य अतिथि मंचासीन थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है