Odisha News: ओडिशा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वाइबी खुरानिया को राज्य का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी खुरानिया, एके षाड़ंगी की जगह लेंगे. वर्ष 2018 से वाइबी खुरानिया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले कई जिलों के एसपी रहे

ओडिशा वापस लौटने से पहले वाइबी खुरानिया सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात थे. इससे पहले, वह राज्य में नयागढ़, जाजपुर, राउरकेला, मयूरभंज और गंजाम जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

  • एके षाड़ंगी की जगह लेंगे 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी वाइबी खुरानिया
  • बीजू पटनायक राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक के रूप में भी किया है काम

पुलिस आयुक्तालय में भी काम कर चुके हैं वाइबी खुरानिया

वाइबी खुरानिया ने पुलिस आयुक्त के तौर पर पुलिस आयुक्तालय (भुवनेश्वर-कटक) में भी कार्य किया है. उन्होंने बीजू पटनायक राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक के रूप में भी काम किया है.

Also Read

झारखंड के पड़ोसी राज्य में सीएम का ऐलान- आदिवासी जिलों के विकास के लिए लागू करेंगे पेसा अधिनियम

ओडिशा सरकार ने बीजद के शासनकाल में पांडियन के अंधाधुंध हेलीकॉप्टर इस्तेमाल की जांच शुरू की

भारत के इस राज्य में महिला कर्मचारियों को मिलेगा माहवारी अवकाश, डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने किया ऐलान

बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा में बारिश, 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट