Bhubaneswar News: महंगाई के खिलाफ बीजद ने किया प्रदर्शन, नवीन ने भाजपा की डबल इंजन सरकार को लोगों के लिए दोहरा झटका करार दिया
Odisha News: ओडिशा के अनुगुल जिले के तालचेर में कार्यरत राज्य के खान विभाग के उपनिदेशक धरणीधर नायक को ओडिशा सतर्कता अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापे के बाद करोड़ों की संपत्ति मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
सतर्कता विभाग ने नायक के ठिकानों पर की छापेमारी
विजिलेंस विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, सतर्कता विभाग ने नायक के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके आय से काफी अधिक संपत्ति होने के बारे में पता चला. इनमें दो बहु-मंजिला इमारतें, एक 3-बीएचके फ्लैट, जिसका मूल्य लगभग 1.30 करोड़ है.
- अनुगुल जिले के तालचेर में कार्यरत थे राज्य के खान विभाग के उपनिदेशक धरणीधर नायक
- सतर्कता विभाग ने नायक के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी, मिली करोड़ों की संपत्ति
छापेमारी में मिली ये संपत्तियां
भुवनेश्वर में 1800 वर्ग फुट का एक डुप्लेक्स, दो मार्किट काॅम्प्लेक्स जिनमें 19 दुकानें आदि का पता चला है. इसके साथ- साथ 11 भूखंड के अलावा 53 लाख से अधिक की जमा राशि, 53 लाख के घर के सामान तथा नौ लाख 85 हजार रुपये कैश उनसे मिला है.
संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए धरणीधर नायक
नायक इन संपत्ति व पैसे के बारे में एक संतोषजनक स्पष्टीकरण देने में विफल रहे. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गयी. उसे आज अदालत में पेश किया जायेगा.कटक विजिलेंस पुलिस ने नायक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया और आज उसे अदालत में पेश करेगी.
Also Read
एच5एन1 स्ट्रेन मिला, पुरी के पिपिली में 11,700 मुर्गियों को मारा गया
सुभद्रा योजना के नाम पर भाजपा ने राज्य की आधी आबादी के साथ छल किया : दीपाली दास