Bhubaneswar News: नवीन ने बेतहाशा महंगाई को भाजपा सरकार की सौगात बताया, केंद्रीय मंत्री ने बीजद सुप्रीमो पर साधा निशाना

Bhubaneswar News: बीजद के 28वें स्थापना दिवस पर पार्टी सुप्रीमो ने भाजपा पर निशाना साधा. वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने भी बीजद पर कई आरोप लगाये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:55 PM
an image

Bhubaneswar News: बीजू जनता दल (बीजद) का स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भुवनेश्वर के शंख भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने पार्टी की जनता के प्रति प्रतिबद्धता और बीजद सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने आश्वासन दिया कि बीजद आने वाले 100 वर्षों तक ओडिशा की सेवा करती रहेगी और ओडिशा के हित हमेशा सर्वोपरि रहेंगे. उन्होंने इस अवसर पर छह महीने पुरानी मोहन माझी सरकार पर निशाना साधा. कहा कि पिछले छह महीनों में भाजपा सरकार की सबसे बड़ी सौगात बेतहाशा महंगाई रही है. आज हर परिवार इस महंगाई के कारण संघर्ष कर रहा है, धान खरीद में ईमानदारी की कमी के कारण किसान पीड़ित हैं और मिशन शक्ति समूहों की महिलाएं संकट में हैं. लोगों को इतनी परेशानी के बाद, सवाल यह है कि सरकार नींद से कब जागेगी?

डॉ आंबेडकर पर अमित शाह के बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन

बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक ने गुरुवार को कहा कि डॉ बीआर आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ है. पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी मतपत्र के जरिये चुनाव कराने का समर्थन करती है और उसने ‘एक देश एक चुनाव’ पर अभी कोई रुख नहीं अपनाया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इसके तौर-तरीकों की समीक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजद ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें 2024 के लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनावों में डाले गये वोटों में असामान्य बदलाव के दावों की सावधानीपूर्वक जांच की मांग की है. इस मामले को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि भाजपा इसे लेकर इतनी उतावली क्यों है. अभी तक किसी ने उन पर कोई आरोप नहीं लगाया है. ऐसा लगता है कि यह एक व्यक्ति द्वारा खुद को निर्दोष बताने का उदाहरण है, जबकि उस पर कोई गलत काम करने का आरोप नहीं है.

भाजपा झूठ फैलाकर, खोखले वादे और जनता को गुमराह करके सत्ता में आयी

बीजद की हार पर पटनायक ने कहा कि मैं समझता हूं कि कई लोगों के मन में सवाल है कि हम पिछला चुनाव कैसे हार गये. मैं आज उन सवालों का जवाब दूंगा. मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हमने लोगों का विश्वास नहीं खोया है. भाजपा झूठ फैलाकर, खोखले वादे करके और जनता को गुमराह करके सत्ता में आयी. उन्होंने कहा कि इतने झूठ बोलने के बाद भी भाजपा को बीजद से कम वोट मिले हैं. पटनायक ने कहा कि ओडिशा के लोगों को पता चल गया है कि भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में आयी है. आलोचकों का जवाब देते हुए पटनायक ने कहा कि जब 1997 में हमारी पार्टी बनी थी, तो कुछ लोगों ने कहा था कि इसका कोई भविष्य नहीं है. आज भी कुछ आलोचक ऐसा कहते हैं. मेरा मानना है कि बीजू जनता दल का भविष्य उज्ज्वल है. बीजद और इसका चुनाव चिह्न शंख लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है. उन्होंने वादा किया कि पार्टी केंद्र सरकार के कथित अत्याचारों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी और एक मजबूत क्षेत्रीय पार्टी के रूप में ओडिशा के हितों की रक्षा करेगी. अपने उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर पटनायक ने कहा, मैंने इस बारे में नहीं सोचा है.

पूर्व मुख्यमंत्री फैला रहे हैं भ्रम : धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता 24 वर्षों तक शासन करने के बावजूद अपनी जन्मभूमि में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं कर सके, वह अब भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में झूठ बोलकर भ्रम फैला रहे हैं. गंजाम जिले के दौरे पर पहुंचे श्री प्रधान ने कहा कि गंजाम जिले में पूर्व सरकार की 7-8 मेगा पाइप वाटर योजनाएं शुरू की गयी थीं, लेकिन एक को छोड़कर बाकी छह परियोजनाएं अधूरी पड़ी हैं. उन्होंने साथ ही पूर्व की बीजद सरकार की नाकामियां गिनायीं. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की सुभद्रा योजना, किसानों को इनपुट सब्सिडी समेत अन्य जनहित योजनाओं की जानकारी देते हुए उपलब्धियां गिनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version