Jharsuguda News: पुलिस-मजिस्ट्रेट समन्वय बैठक में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला खनिज निधि के सम्मेलन कक्ष में हुई पुलिस-मजिस्ट्रेट समन्वय बैठक में अधिकारियों को मिलकर काम करने का सुझाव दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:09 AM
an image

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला खनिज निधि के सम्मेलन कक्ष में पुलिस एवं मजिस्ट्रेट समन्वय बैठक आयोजित की गयी. जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे और एसपी स्मित पी परमार ने पुलिस और न्यायिक अधिकारियों को एक-दूसरे के साथ समन्वय बनाकर काम करने का सुझाव दिया. इस बैठक में थानावार प्रकरणों की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध की संवेदनशील और गहन व्याख्या की आवश्यकता की सलाह दी गयी. साथ ही वाहनों में ओवरलोडिंग, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, तेज गति से और नशे में वाहन चलाने जैसे नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

सरकारी परिसरों से अतिक्रमण हटाने पर जोर

बैठक में ओवरलोडिंग पर जुर्माना, बीडीओ, तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का संयुक्त दौरा और एंबुलेंस सेवाओं के उचित कामकाज को सुनिश्चित करना, स्वास्थ्य केंद्रों में दलालों द्वारा किसी का शोषण नहीं हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया. इस बैठक में सरकारी परिसरों से अवैध अतिक्रमण कानून के अनुरूप एवं संयुक्त प्रयास से हटाने पर जोर दिया गया. इस बैठक में अतिरिक्त जिलापाल (सामान्य) ब्रजबंधु भोई, अतिरिक्त जिलाधीश (राजस्व) किशोर चंद्र स्वांई, उप-जिलाधीश सव्यसाची पंडा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

जिलाधीश ने पौधरोपण अभियान का किया अवलोकन

झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले में पौधरोपण अभियान का गुरुवार को अवलोकन किया. इस निरीक्षण में पता चला कि जिला वन एवं पर्यावरण विभाग के सहयोग से उद्योगों ने अभियान में भाग लेने में रुचि दिखायी है. इस अवसर पर ढेबाडीही में एमसीएल और वेदांत द्वारा वित्तपोषित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरे के दौरान जिलाधीश ने झारसुगुड़ा जिला वन विभाग की गतिविधियों पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने जिले के सभी उद्योगों को पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखने के अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने तथा जिला पर्यावरण संरक्षण समिति को कार्यक्रमों की नियमित निगरानी करने की सलाह दी. इस दौरे के दौरान जिला वन्यजीव वार्डन प्रह्लाद नाइक, जिला पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्य त्रिनाथ ग्वाल, विजय बेहेरा, वेणुधर चौधरी, वन क्षेत्र अधिकारी विजय कुमार, वन संरक्षक तिलोतमा नायक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version