Bhubaneswar News: महंगाई के खिलाफ बीजद ने किया प्रदर्शन, नवीन ने भाजपा की डबल इंजन सरकार को लोगों के लिए दोहरा झटका करार दिया
राउरकेला. पानपोष रोड स्थित होटल साेलेस परिसर में रविवार की शाम पानपोष अनुमंडल के नवनिर्वाचित तीन विधायकों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. मीडिया क्लब, राउरकेला की ओर से आयोजित इस समारोह में राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती व बिरमित्रपुर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की मंचासीन थे. इस समारोह में इस बात पर जोर दिया गया कि यदि जनप्रतिनिधियों का रवैया बदलेगा तो विकास जनोन्मुखी होगी. साथ ही जिले या राज्य के संबंधित विकास के साथ-साथ लोगों के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास की भी आवश्यकता पर भी जोर दिया गया. इस अवसर पर तीनों विधायकों का सम्मान मीडिया क्लब की ओर से किया गया. इसकी अध्यक्षता क्लब के सलाहकार डॉ पीतवास मिश्र ने की. कार्यक्रम का संचालन क्लब के महासचिव विवेकानंद दास ने किया. मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष निरंजन दास ने स्वागत भाषण दिया.
सभी की भागीदारी से सफलता निश्चित
राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ने अपने भाषण में कहा कि राउरकेला की विकास प्रक्रिया जारी रहेगी और इसमें सभी की भागीदारी हो तो सफलता निश्चित है. रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने अपने भाषण में कहा कि रघुनाथपाली राउरकेला का हिस्सा है. हर कोई विकास चाहता है. रघुनाथपाली का विकास करना उनका लक्ष्य है. बिरमित्रपुर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की ने अपने भाषण में कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से उन्हें प्रथम विधायक बनने का सौभाग्य मिला है. विकास एक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि वे खनन और रोजगार को महत्व देंगे. अन्य में एडवोकेट सुदाम दाश व मीडिया कर्मी सत्यानंद बेहरा ने भी अपने विचार रखे.
सुंदरगढ़ जिले को नंबर-1 बनाने का आह्वान
अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ मिश्रा ने नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी और सुंदरगढ़ जिले को नंबर वन बनाने तथा बीएसएल को बहाल करने का आह्वान किया. सलाहकारों में से एक वैद्यनाथ मिश्र ने वेदव्यास से घोघड़ तक एक पर्यटक गलियारा बनाने की सलाह दी.शुरुआत में रीना कदंबल ने वंदे उत्कल जननी का गायन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है