राउरकेला सरकारी अस्पताल में भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची तीन सदस्यीय समिति
आरजीएच में पिछले कुछ दिनों से भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ चुके हैं. खास कर मोर्ग हाउस के डीप फ्रीजर की चोरी ने तो पूरे आरजीएच प्रबंधन को ही हिलाकर रख दिया है
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/file_2024-07-10T18-54-12-1024x472.jpeg)
चित्र- 34 परिचय: आरजीएच की फाइल फोटो प्रतिनिधि, राउरकेला राउरकेला सरकारी अस्पताल(आरजीएच) में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने के लिए भुवनेश्वर से तीन सदस्यीय समिति राउरकेला पहुंची है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इन अधिकारियों ने आरजीएच के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक कर विभिन्न मामलों की जानकारी ली है. समिति अभी अपनी सभी जांच को करेगी. जिसमें आरजीएच के विभिन्न विभागों का दौरा करने के साथ ही कर्मचारियों, मरीज, सफाई कर्मियों, वेंडर, सप्लायर सभी से पूछताछ कर सकती है. दरअसल आरजीएच में पिछले कुछ दिनों से भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ चुके हैं. खास कर मोर्ग हाउस के डीप फ्रीजर की चोरी ने तो पूरे आरजीएच प्रबंधन को ही हिलाकर रख दिया है. इस मामले में आरजीएच प्रबंधन की ओर से जो शिकायत रघुनाथपल्ली थाने में दर्ज करायी गयी है उसमें अस्पताल के मैनेजर पर संदेह जाहिर किया गया था. मामले की जांच चलने के दौरान मैनेजर छुट्टी पर चले गए थे. बाद में अदालत से जमानत लेकर आने के बाद दोबारा आरजीएच में ज्वाइन करने आये थे. लेकिन निदेशक ने उन्हें कार्यालय में नहीं घुसने दिया. इससे पहले मोर्ग हाउस में ही एक शव को कुत्ते ने नोच लिया था. इस घटना के बाद भी काफी बवेला मचा था. इधर आरजीएच में समय-समय पर भ्रष्टाचार के आरोप अलग-अलग राजनीतिक संगठन लगाते रहे हैं. जिसे देखते हुए आरजीएच में चल क्या रहा है इसकी जांच करने के लिए भुवनेश्वर से तीन सदस्यीय समिति पहुंची है. अब समिति की जांच रिपोर्ट पर सभी की निगाहें होंगी. इसमें क्या तथ्य सामने आते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि आरजीएच में ढेरों विकास कार्य होने के दावे लगातार होते रहे हैं. लेकिन इसकी आड़ में चल रहे भ्रष्टाचार पर आरोप लगने के बावजूद कभी कोई तथ्य सामने नहीं आया था. लेकिन इस बार सभी परतें खुलने की उम्मीद की जा रही है. ———————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है