Rourkela News: बणई में हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला, ग्रामीण भयभीत

Rourkela News: बणई अनुमंडल में एक युवक घर से निकलते ही हाथी की चपेट में आ गया. हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला. इससे ग्रामीण भयभीत हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:13 AM
an image

Rourkela News: बणई अनुमंडल में एक युवक घर से निकलते ही हाथी की चपेट में आ गया. हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला. जिससे ग्रामीणों में भय देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बणई वन मंडल की सोल रेंज अंतर्गत रुकुड़ा गांव का राजेश मुंडा (44) शनिवार की सुबह घर से कहीं जाने के लिए निकला. तभी घर के सामने ही वह एक हाथी के हत्थे चढ़ गया. हाथी ने उसे सूंड़ से उठाकर पटक दिया और पैरों से कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसके प्राण-पखेरु उड़ गये. इसकी सूचना मिलने पर सोल रेंजर और फॉरेस्टर अमित जेना ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिवार को नियमानुसार सभी जरूरी सुविधाएं व मुआवजा प्रदान करने की जानकारी दी गयी है.

सुंदरगढ़ : हाथी के हमले में पारा कर्मचारी घायल, कैमरा भी टूटा

सुंदरगढ़ जिला के तामड़ा फॉरेस्ट रेंज की सापलता बीट के ऋषिमठ जंगल में हाथी के हमले में एक पारा कर्मचारी घायल हो गया. हाथी ने उसका कैमरा भी तोड़ डाला है. घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ऋषिमठ जंगल में हाथी के आने का पता चलने के बाद उसे भगाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे. लेकिन अचानक हाथी सामने आ जाने से सभी कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग निकले. इस दौरान पारा कर्मचारी लुधिया सिंह पर हाथी ने हमला कर दिया.

पैर टूटा, सीने पर भी आयी चोट

हाथी के हमले में लुधिया का पैर टूट गया और सीने पर भी चोट आयी है. हाथी के वहां से जाने के बाद अन्य वन कर्मचारियों ने उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. करीब पांच घंटे बाद शनिवार की सुबह उसे रेस्क्यू कर बणई अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहां से उसे राउरकेला अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया. वन विभाग ने उसके इलाज का खर्च वहन करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version