Jharsuguda News: बाइक लूटने का विरोध करने पर की थी सुरक्षाकर्मी की हत्या, तीन गिरफ्तार

Jharsuguda News: संताेष नायक हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:54 PM
an image

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिले के कोलाबीरा थाना अंतर्गथ केल्डामाल-सिनझरिया रोड में 19 दिसंबर की रात नुआपाली गांव निवासी संताेष नायक (37) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में संलिप्त तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार की सुबह कोर्ट चालान किया गया है. बुधवार की शाम प्रेस वार्ता में झारसुगुड़ा एसडीपीओ उमाशंकर सिंह ने इसकी विस्तृत जानकारी मीडिया से साझा की है.

19 सितंबर को हुई थी घटना

बताया गया कि मृतक संतोष झारसुगुड़ा एक्शन इस्पात में सुरक्षा कर्मी के रूप में काम करता था. वह 19 सितंबर को अपने एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद रात 10 बजे बाइक से सानझरिया ड्यूटी जाने के लिए निकला था. उसी समय दो युवकों ने संतोष को जाते देखा, तो उसकी बाइक लूटने की योजना बनायी. दोनों ने अपने अन्य दो साथियों को फोन कर बुलाया. इसके बाद दो युवक रास्ते में इंतजार करते रहे और दो युवकों ने संतोष के पास पहुंच कर उसकी बाइक लूटने का प्रयास किया. संतोष ने विरोध किया, तो तो एक युवक ने चाकू से उसकी छाती पर वार कर दिया. जिससे वह गिर पड़ा. इसके बाद चारों युवक बाइक लेकर फरार हो गये. जब उक्त युवकों को पता चला कि संतोष मर गया है, तो पकड़े जाने के भय से वे लोग घटना स्थल से कुछ दूर बाइक छोड़ कर चले गये.

दो बाइक, दो मोबइल, एक चालू व अन्य सामान बरामद

एसपी के निर्देश पर टीम बनाकर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर लैयकरा थाना केल्डामाल पंचायत के गुडीगां के गौरव सिंह उर्फ अजय (23), नरेंद्र सिंह उर्फ मंटू (26) व कोलाबीरा थाना के केल्डामाल पंचायत के टंगरमुंडा गांव के बबलु किसान (23) को गिरफ्तार किया. वहीं एक अभियुक्त अभी भी फरार है. इसके साथ पुलिस ने मृतक संतोष व आरोपी की एक-एक बाइक, दो मोबाइल, एक चाकू व संतोष के पहने हुए कपड़े जब्त किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version