7000 लोको कैब वातानुकूलित बने, शौचालय की दी गयी सुविधा
चक्रधरपुर रेल मंडल के असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर शिलादित्य पति ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में लोको पायलटों को रनिंग रूम में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकार दी.
राउरकेला. लोको पायलट रेलवे परिवार का एक महत्वपूर्ण अंग हैं. इनके लिए रेलवे की ओर से अनेक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. पिछले 10 वर्षों में लोकोमोटिव पायलट की कार्य स्थिति में काफी बदलाव आया है. राउरकेला स्टेशन परिसर स्थित रेलवे रनिंग रूम में गुरुवा शाम आयोजित प्रेसवार्ता में चक्रधरपुर रेल मंडल के असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर शिलादित्य पति ने लोको पायलटों को रनिंग रूम में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकार दी. श्री पति ने कहा कि लोको पायलट अपने मुख्यालय से बाहर जाकर आठ घंटों तक ड्यूटी करते हैं. उनके विश्राम के लिए रनिंग रूम में हर प्रकार की सुविधा रेलवे की ओर से मुहैया करायी गयी है. वर्तमान रनिंग रूम में एसी की व्यवस्था के साथ अन्य सभी सुविधाएं मिल रही हैं. यहां तक कि जिम भी है. सर्दी के मौसम में गिजर की सुविधा के साथ गर्मी के मौसम में शीतल जल की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है.
588 रनिंग रूम में एसी, फुट मसाजर की व्यवस्था
शिलादित्य पति ने कहा कि 2014 तक इन रनिंग रूम की व्यवस्था बहुत खराब थी. लेकिन वर्तमान रनिंग रूम में लोको पायलट को हर सुविधा मिले, इसका ख्याल रखा गया है. 588 रनिंग रूम में एसी की व्यवस्था के साथ फूट मसाजर भी उपलब्ध कराये गये हैं. सात हजार से अधिक लोको कैब को वातानुकूलित किया गया है. इसके अलावा शौचालय की सुविधा भी दी गयी है. अब तक 34 हजार रनिंग स्टाफ की भर्ती की गयी है. इसके अलावा 18 हजार रनिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया जारी है. इस प्रेसवार्ता में चीफ क्रू कंट्रोलर एनके जेना, लोको इंस्पेक्टर नारायण रथ, सदानंद साहू, आरएस देहुरी, इएस राव समेत ट्रेन चालकों में आरके जायसवाल, एएम बागे, देवेंद्र कुमार, अमनदीप कुमार उपस्थित थे.
झारसुगुड़ा रनिंग रूम में लोको पायलटों के लिए है पर्याप्त व्यवस्था
झारसुगुड़ा रेलवे कॉलोनी स्थित अत्याधुनिक रनिंग रूम में आयोजित एक प्रेस वार्ता में गुरुवार को असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर शैलेंद्र कुमार महतो ने मीडिया को बताया कि लोको पायलट को अब झारसुगुड़ा रनिंग रूम में बेहतर व अत्याधुनिक आरामदायक सुविधाएं, व्यायामशाला, मेडिटेशन आदि की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि लोको पायलट को ड्यूटी के बाद पर्याप्त आराम की सुविधा मिले, ताकि वे फिर से तरोताजा होकर ड्यूटी पर जा सकें, इसके लिए रनिंग रूम में समस्त प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं रेलवे उपलब्ध करा रही है. इसी क्रम में झारसुगुड़ा में नये रनिंग रूम में भी समस्त प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां वर्तमान 34 रूम हैं, जिसमें प्रत्येक में दो बेड हैं. अटैच बाथरुम सहित एसी भी लगा हुआ है. साथ ही यहां दो अलग-अलग मेस हैं, जिसमें पौष्टिक भोजन मिलता है. मौके पर विजय कुमार सिंह (एरिया मैनेजर), पीटी राव (चीफ लोको इंस्पेक्टर राउरकेला), एचएच स्वांई (चीफ लोको इंस्पेक्टर झारसुगुड़ा), अजय कुमार सिंह (सीएलआइ, झारसुगुड़ा), अमित कुमार (सीसी (इ) झारसुगुड़ा), मुकेश कुमार बर्णवाल (कॉमर्शियल इंस्पेक्टर, झारसुगुड़ा), अनिल कुमार सिंह (सीएलआइ, झारसुगुड़ा) व सुमंत मंडल (सीएलआइ झारसुगुड़ा ) उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है